IPL 2024 : मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ दक्षिण अफ्रीका का युवा तेज गेंदबाज, श्रीलंकाई खिलाड़ी बड़ी वजह से बाहर

 दिलशान मधुशंका आईपीएल 2024 से हुए बाहर
दिलशान मधुशंका आईपीएल 2024 से हुए बाहर

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम से लगातार कई अहम सुर्खियाँ निकल कर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या और मार्क बाउचर से किये गए रोहित शर्मा को लेकर सवाल जवाब हो तो सूर्यकुमार यादव का अनफिट होना, ये सभी खबरें लगातार क्रिकेट प्रेमियों के बीच पहुँच रही है। मुंबई इंडियंस की टीम चोटिल खिलाड़ियों से भी लगातार जूझ रही हैं। सूर्यकुमार यादव शुरूआती मुकाबले से बाहर हो गए हैं तो गेराल्ड कोट्जी अभी अपनी चोट से उबर रहे हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में एक अहम बदलाव किया है। श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मधुशंका के चोटिल होने पर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, तो उनके स्थान पर मुंबई ने दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका को 50 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

आईपीएल वेबसाइट पर जारी हुई प्रेस रिलीज़ में इस बड़ी खबर की जानकारी दी गई। दिलशान मधुशंका के रिप्लेसमेंट के तौर पर क्वेना मफाका को मुंबई इंडियंस में जगह मिली है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के दौरान श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को हैमस्ट्रिंग इंजरी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से वह रिकवर नहीं कर पायें और उन्हें आगामी आईपीएल सीजन से बाहर होना पड़ा है। दिलशान मधुशंका ने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते आईपीएल में उनपर मुंबई टीम ने बोली लगाई और अपनी टीम 4 करोड़ 60 लाख रुपए की मोटी रकम देकर शामिल किया।

क्वेना मफाका ने इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। क्वेना मफाका ने इतिहास रचते हुए 3 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। साथ ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 21 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बने थे। क्वेना मफाका के दमदार प्रदर्शन पर दक्षिण अफ्रीका ने अंडर-19 विश्व कप में सेमीफाइनल का सफ़र तय किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications