इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में हुए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे और बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 278 रनों का विशाल लक्ष्य मुंबई के सामने रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए MI भी 246 रन बना पाई और मुकाबले को 31 रनों से गंवा दिया। इस हार के बाद भी मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। जबकि मुंबई इंडियंस के टॉप 6 बल्लेबाजों ने आईपीएल में इतिहास कायम किया है।
आईपीएल के किसी एक मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। हालांकि 246 रन बनाने एक बाद भी टीम को 31 रनों की बड़ी हार मिली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के पास था, जिन्होंने 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 226 रन बना डाले थे और जीत हासिल की थी। तीसरे नंबर पर 2010 में हुए चेन्नई बनाम राजस्थान मुकाबले में RR ने 247 रनों का लक्ष्य का पीछा किया और 223 रन बनाए इस मुकाबले में राजस्थान को 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस बड़े रिकॉर्ड के अलावा आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब किसी टीम के टॉप 6 बल्लेबाजों ने 20 या उससे अधिक रन बनाये हो। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने यह कारनामा करके दिखाया है। मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आये इशान किशन ने 13 गेंदों पर 34 रन और रोहित शर्मा ने 12 गेंदों पर 26 रन बनाये। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज नमन धीर 14 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाये। मध्यक्रम में नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या ने 24 और नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे टिम डेविड ने 42 रनों की तूफानी पारी खेली। रोमेरियो शेफर्ड ने भी 15 रनों का योगदान दिया था।