Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants, 67th Match Toss Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में एक दूसरे से आमना-सामना कर रहे है। इस मुकाबले से पहले हुई टॉस को मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ टीम में 2 बड़े बदलाव हुए है जबकि मुंबई ने भी कई बदलाव करते हुए युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार इस टूर्नामेंट में मौका दिया है उन्हें जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मौका मिला है।
टॉस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे जैसा कि वानखेड़े स्टेडियम में हम करते हैं। यहाँ चेज करना सही रहता है। हमारी टीम के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा लेकिन हम अब अपने गर्व और साख बचाने के लिए खेलेंगे।'
टॉस के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, 'क्विंटन यह मैच नहीं खेलेंगे। देवदत्त पडिक्कल और मैट हेनरी को मौका मिला है। हाँ हम इस सीजन में हुए ख़राब प्रदर्शन से काफी निराश है।'
IPL 2024 के 67वें मैच के लिए MI और LSG की प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस: इशान किशन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोमारियो शेपर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, अंशुल कम्बोज, पियूष चावला, नुवान तुषारा।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मैट हेनरी।
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि लखनऊ के पास मौका होगा कि वह बड़े अंतर से जीत प्राप्त करें और प्लेऑफ की रेस में अपने आपको बरकरार रखे। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस अंतिम चार की लड़ाई से पहले ही बाहर हो चुकी है। इसलिए हार्दिक एंड कंपनी अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना 5 बार ही हुआ है और इस दौरान लखनऊ की टीम ने मुंबई की टीम को 4 बार शिकस्त दी है, जबकि 1 बार ही हार का सामना किया है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से पटखनी दी थी। वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच साल 2022 में मुकाबला खेला गया था, जिसे लखनऊ ने 36 रनों से जीता था।