महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2024) का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल के 17वें सीजन में जीत के साथ शुरुआत करने पर पंजाब (Punjab Kings) और दिल्ली (Delhi Capitals) की नजरें होंगी। पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रही है। अभी तक खेले गए 32 मुकाबलों में 16 दिल्ली और 16 ही पंजाब की टीम ने अपने नाम किये हैं। आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ को दिल्ली टीम ने पहले मुकाबले में नहीं खिलाया है, जबकि मुकेश कुमार को भी अतिरिक्त खिलाड़ियों में रखा ह।ै
टॉस जीतकर पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि, 'हम पहले फील्डिंग करना पसंद करेंगे क्योंकि यह एक नई पिच है। हम अपनी योजनाओं को उसी के अनुसार बनायेंगे। हम इस मैदान के आदि हो गए है उम्मीद करते हैं कि यह वेन्यू हमारे लिए किस्मत लेकर आये।
टॉस के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी ही करते यह विकेट धीमा नजर आ रहा है। मेरे लिए एक भावुक पल है और मैं इस पल का आनंद उठाना चाहता हूँ। हम इस मुकाबले में 4 विदेशी बल्लेबाजों के साथ जायेंगे।'
IPL 2024 के दूसरे मैच के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया ।
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई हॉप, ऋषभ पन्त (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, जेक फ्रेशर-मैकगर्क, विक्की ओस्तवाल, प्रवीण दुबे।