IPL 2024: पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, RCB ने दिग्गज खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

ग्लेन मैक्सवेल को RCB ने किया बाहर (Photo Courtesy : BCCI)
ग्लेन मैक्सवेल को RCB ने किया बाहर (Photo Courtesy : BCCI)

Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, 58th Match Toss Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 58वें मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने है। धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर यह रोमांचक मुकाबला खेला जायेगा। मैच से पहले हुई टॉस को मेजबान टीम के कप्तान सैम करन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे ऐसा लग रहा है कि पिच को पानी दिया गया है। इसलिए शुरुआत में कुछ मदद मिले। हमारी टीम में लियम लिविंगस्टोन को कगिसो रबाडा के स्थान पर जगह मिली है।'

टॉस हारने के बाद फाफ डू प्लेसी ने कहा कि, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। पिछले कुछ मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारा ध्यान केवल खेलने पर न कि अंक तालिका पर। ग्लेन मैक्सवेल की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में जगह मिली है।'

IPL 2024 के 58वें मुकाबले के लिए PBKS और RCB की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, लियम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, विदवथ केवराप्पा ।

इम्पैक्ट खिलाड़ी:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन।

इम्पैक्ट खिलाड़ी:

दोनों टीमों के लिए यह मैच प्लेऑफ्स के नजरिये से अहम होगा। जिस टीम को हार मिलेगी वह अंतिम चार में जगह बनाने से चूक जाएगी और जो जीतेगी उसकी उम्मीदें टूर्नामेंट में जिन्दा रहेंगी। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में एक भिड़ंत हो चुकी है जिसे आरसीबी ने अपने नाम किया था।

दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 17 में पंजाब ने जीत हासिल की है तो 15 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है। हालांकि धर्मशाला स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक एक ही मुकाबला खेला गया है। साल 2011 में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 111 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now