इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेला गया। मुल्लांपुर के नए क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान टीम पंजाब (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य पंजाब के सामने रखा, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 180 रन बना पाई और मुकाबले को 2 रनों से गंवा दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 3.2 ओवर में 27 रन जोड़े लेकिन अर्शदीप सिंह ने पहले हेड को 21 रन और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये एडेन मार्करम को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। तुरंत बाद अभिषेक शर्मा भी 16 रन पर आउट हो गए और मेहमान टीम ने 3 विकेट पॉवरप्ले के अन्दर गंवा दिए।
मध्यक्रम में नितीश रेड्डी ने पहले राहुल त्रिपाठी (11 रन) के साथ 25 रन जोड़े तो उसके बाद हेनरिक क्लासेन (9 रन) के साथ मिलकर 36 रन जोड़े। छठे विकेट के लिए नितीश रेड्डी और अब्दुल समद ने 50 रनों की साझेदारी की। अब्दुल समद को 25 रन और नितीश रेड्डी को 64 रनों पर आउट हुए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब के बल्लेबाजों ने एक बार फिर खराब शुरुआत की। 20 रनों के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन पवेलियन लौट गए। सैम करन (29 रन) और सिकंदर रजा (28 रन) ने छोटी-छोटी पारियां खेली लेकिन बड़ी पारी खेलने में दोनों बल्लेबाज नाकाम रहे। उपकप्तान जितेश शर्मा ने 19 रन बनाये और एक बार फिर फ्लॉप हुए।
पिछले मैच के हीरो शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर मुकाबले में जान डाल दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 66 रन जोड़े लेकिन उनकी टीम लक्ष्य को पाने से 2 रन दूर रह गई। शशांक सिंह ने 25 गेंद पर 46 और आशुतोष शर्मा ने 15 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारियां खेली। अंतिम ओवर में 29 रनों की जरूरत थी लेकिन 3 छक्के जड़ते हुए पंजाब के बल्लेबाज 26 रन बना पाए। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।