Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज सबसे धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टूर्नामेंट का 68वां मुकाबला आयोजित किया जा रहा है। इस मुकाबले की शुरुआत से पहले मेहमान टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने तेज शुरुआत दी। 3 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 31 रन जोड़ लिए लेकिन तभी मैदान पर बारिश ने दस्तक दी। लगातार तेज बूंदाबांदी के चलते मुकाबले को रोकना पड़ा है।
तेज बारिश के चलते रुका मैच
बता दें कि यह मैच बारिश के चलते छोटा भी हो सकता है लेकिन अभी 8 बजकर 45 मिनट के बाद इस मुकाबले से ओवर घटना शुरू होंगे, जोकि आरसीबी के लिए नुकसानदायक साबित होंगे। अगर इस समय से पहले बारिश रुक जाती है और मुकाबला फिर से शुरू होगा तो ओवर नहीं घटेंगे। बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला 18 रन से जीतना होगा।