PBKS vs RCB Rain: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला धर्मशाला में जारी है। मैच में आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। हालांकि मैच में 10 ओवर की समाप्ति के बाद बारिश आ गई और मुकाबले को रोकना पड़ा है। अब बारिश रुकने के बाद खेल की शुरुआत हो पाएगी। बारिश होने तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 119 रन बनाए हैं। आरसीबी के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 23 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 4 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं।
बारिश के कारण अगर यह मुकाबला रद्द हुआ तो आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों अधिकतम 13 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में उनका प्लेऑफ में पहुंचना संभव नहीं हो पाएगा।
धर्मशाला मैदान पर पड़े ओले
धर्मशाला में हो रहे मुकाबले के दौरान ओले पड़े हैं। ऐसे में अब यह मुकाबला कब तक शुरू हो पाएगा यह देखने वाली बात होगी।
मैच में 10वें ओवर के खत्म होने के बाद अचानक बारिश ने दस्तक दी। बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया है। वहीं बारिश और ओले के कारण अगर मुकाबला नहीं शुरू हो पाया तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की मुसीबतें बढ़ जाएगी। क्योंकि अगर मुकाबला रद्द हुआ तो आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें अधिकतक 13 अंक तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में दोनों के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाकर रखने के लिहाज से आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों के लिए काफी अहम है। ऐसे में दोनों टीम के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश जल्द खत्म हो और मैच दोबारा से शुरू हो पाए। अब तक हुए मुकाबले में आरसीबी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है।
खासतौर पर आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने मैच में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पाटीदार ने पंजाब के खिलाफ 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से तूफानी 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रजत पाटीदार का विकेट पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने झटका।