Rajasthan Royals Record in Qualifier 2: आईपीएल 2024 के टाइटल को जीतने की रेस में अब सिर्फ 3 टीमें बची हैं। इनमें कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का नाम शामिल है। बीते दिन (22 मई) टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मुकाबले में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालीफ़ायर 2 में अपनी जगह पक्की की। अब उसका सामना क्वालीफ़ायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा, जो कि 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।
क्वालीफ़ायर 2 मैचों में कैसा रहा है राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड?
राजस्थान रॉयल्स का टूर्नामेंट के लीग स्टेज के पहले फेज में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, लेकिन दूसरे फेज में उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा। इसके बावजूद टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रही। अब राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफ़ायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देनी होगी।
राजस्थान की टीम ने इससे पहले दो बार क्वालीफ़ायर 2 खेल चुकी है। आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर क्वालीफ़ायर 2 में प्रवेश किया था।
क्वालीफ़ायर में राजस्थान का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ था। उस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस ने इस टारगेट को 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था और राजस्थान रॉयल्स की टाइटल जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।
आईपीएल 2022 में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल रही थी। उस सीजन में क्वालीफ़ायर 1 में गुजरात टाइटंस के हाथों राजस्थान को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद क्वालीफ़ायर 2 में राजस्थान की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुई।
संजू सैमसन की अगुवाई में टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए आरसीबी के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत हासिल की और फाइनल में जगह पक्की कर ली थी। हालाँकि, फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से रौंदते हुए टाइटल अपने नाम कर लिया था। इस तरह राजस्थान की टीम अपना दूसरा टाइटल जीतने से चूक गई थी।