Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, Qualifier 2 Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का क्वालीफायर 2 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार, 24 मई को चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा। क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध हार मिली, जिसके चलते उन्हें फाइनल में प्रवेश करने का एक और मौका मिलेगा। जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है। दोनों टीमों की निगाहें फाइनल में जगह बनाने पर रहेगी, जहाँ उनका मुकाबला केकेआर से 26 मई को खेला जायेगा।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के आमने-सामने रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक आरआर और एसआरएच के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 में सनराइजर्स और 9 में ही राजस्थान ने जीत प्राप्त की है। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला खेला जायेगा। इस सीजन दोनों टीमों के बीच अभी तक एक ही मुकाबला खेला गया था, जिसे एसआरएच ने 1 रन से जीत लिया था।
Qualifier 2 के लिए SRH और RR की संभावित प्लेइंग XI
SRH
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, विजयकान्त वियासकान्त, टी नटराजन।
RR
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।
पिच और मौसम की जानकारी
चेन्नई के चेपॉक मैदान की पिच धीमी रहती है और स्पिन के लिए मददगार साबित होती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर रहेगा और बोर्ड पर 170 के आसपास का स्कोर चुनौतीपूर्ण माना जा सकता है। यहाँ हुए अभी तक 7 मुकाबलों में 5 बार चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है जबकि 2 बार लक्ष्य को डिफेंड किया गया है। चेन्नई का मौसम साफ़ रहेगा, बारिश होने के आसार बिलकुल नहीं हैं।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।