Ambati Raydu on SRH vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) अपने अंतिम चरण में है। बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है। अब क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) से 24 मई को होना है। दोनों टीमों के बीच जो भी यह मुकाबला जीतेगी वह फाइनल में प्रवेश करेगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंबाती रायडू ने बताया कि चेन्नई में खेले जाने मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहेगा।
राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा रहेगा भारी
स्टार स्पोर्ट्स पर क्वालीफायर 2 के महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले बात करते हुए अंबाती रायडू ने कहा कि ‘राजस्थान रॉयल्स उस मैच में फेवरेट रहेगी क्योंकि वे यहां से खेल में मोमेंटम लेकर आएंगे। चेन्नई की परिस्थिति भी राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर को शूट करेगी और सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी करते वक्त अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होगा।’
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए अंबाती रायडू ने कहा कि ‘यहां हैदराबाद जैसा विकेट नहीं होगा। वे उस विकेट को चेन्नई नहीं ले जा सकते। क्योंकि आपको चेन्नई के विकेट पर बल्लेबाजी करनी है तो थोड़ा समय ले, थोड़ा दिमाग से बल्लेबाजी करें और अपनी बल्लेबाजी दिखाएं।’
अंबाती राडडू ने अपनी बातों से सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को साफ संदेश दिया है कि उन्हें अगर राजस्थान रॉयल्स को टक्कर देनी है तो पिच पर टिककर बल्लेबाजी करनी होगी नहीं तो राजस्थान के फिरकी गेंदबाज उनसे यह मुकाबला दूर लेकर चले जाएंगे।
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अब तक आईपीएल 2024 में शानदार रहा है। हालांकि टीम को पहले क्वालीफयर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर से हार के बाद ही सनराइजर्स की टीम क्वालीफायर 2 में पहुंची है।
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई है। एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान के लिए मैच में दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया था। अश्विन ने मुकाबले में 2 विकेट और चहल ने 1 विकेट अपने नाम किए थे।