आईपीएल (IPL 2024) में सोमवार रात को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला खेला गया। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने एकतरफा जीत मुंबई के खिलाफ हासिल की। इस मुकाबले में रॉयल्स के गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल और आवेश खान को विकेट मिले जबकि दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बिना विकेट के शानदार गेंदबाजी की। अश्विन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 27 रन दिए लेकिन अश्विन ने मैदान के बाहर भी अपने इन्स्टाग्राम पोस्ट पर मजेदार कैप्शन लिखा है।
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा लगाई गई जूनियर खिलाड़ियों पर डांट स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि गार्डन में घुमने वाले बन्दों...........। उनके इस फेमस डायलॉग को पूरे देश में एक मजाक के तौर पर देखा गया। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के साथ एक फोटो शेयर किया और कैप्शन में लिखा था कि गार्डन में घुमने वाले बन्दे।
रोहित शर्मा और गार्डन में घुमने वाले इस फेमस डायलॉग का रिश्ता सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इस डायलॉग में और इजाफा कर दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'गार्डन में घूमने वाले बन्दे का 'गार्डनर' रोहित शर्मा के साथ।' अश्विन का यह पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। टीम इंडिया में उनके साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने इस पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए GOAT और फायर इमोजी शेयर की है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के लिए राजस्थान के खिलाफ मैच अच्छा नहीं रहा था। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई, जिसके चलते मुंबई को शुरुआत में बड़ा झटका लगा।