IPL 2024 : CSK के खिलाफ मिली हार पर बोले RCB के कप्तान, कहा - 'हमने पहले 6 ओवर में ही...'

Rahul
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मिली हार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मिली हार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का उद्घाटन कल, चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में भव्य तरीके से हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 6 विकेट से जीत हासिल की। नए नाम और नए लोगो के साथ मैदान पर उतरने वाली बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन पहले जैसा ही रहा। कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और चेन्नई के सामने 174 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 4 विकेट खो कर प्राप्त कर लिया। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने मैच के बाद टीम की हार की समीक्षा की और बल्लेबाजों को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी।

मैच गंवाने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने कहा कि, 'हमने शुरूआती 6 ओवरों में आगे रहना चाहिए था। हमने पहले 6 ओवर में ही काफी विकेट खो दिए थे और मध्य ओवरों में चेन्नई के स्पिन गेंदबाजों ने हमें बाँध दिया। पिच उतनी भी खराब नहीं थी जितना हम पहले 10 ओवर में खेले हैं, जभी हम 15-20 रन कम रह गए। हम मुकाबले में हमेशा पीछे ही रहे और चेन्नई आगे रही। शिवम दुबे को हम शोर्ट गेंदबाजी इसलिए कर रहे थे क्योंकि वह उन्हें खेलने में असहज थे लेकिन हमें इस दौरान एक भी विकेट नहीं मिला।'

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले पर फाफ डू प्लेसी ने कहा कि, 'यदि आप आंकड़ों को देखेंगे तो यह इसके हक में है कि बल्लेबाजी लेना सही फैसला था। हमारे स्पिन गेंदबाजों ने पकड़ जरुर बनाई और तेज गेंदबाजों ने भी अच्छी बाउंसर लगाई। इसलिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही था। दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट नहीं खेला है, इसके बाद भी वह एक अच्छी पारी खेलकर गए साथ ही अनुज रावत ने भी अपनी दमदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।'

Quick Links