RCB ने टीम के नाम में किया बड़ा बदलाव, नए नाम के साथ खेलेगी IPL 2024

Photo Courtesy : AFP/Getty Images Via ESPNcricinfo
Photo Courtesy : AFP/Getty Images Via ESPNcricinfo

आईपीएल (IPL 2024) की सबसे लोकप्रिय टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने 17वें सीजन से पहले टीम के नाम में बड़ा बदलाव किया है। आगामी सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के नाम से पहचानी जाएगी। आरसीबी ने बैंगलोर के स्थान पर बेंगलुरु शब्द का प्रयोग किया है और अब इसी नाम से टीम की पहचान होगी। आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB Unbox इवेंट का आयोजन किया है और सभी पुरुष और महिला खिलाड़ियों की उपस्थिति में टीम ने अपने नाम में बड़ा बदलाव किया है।

सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट जगत तक आरसीबी के नए नाम की चर्चा हो रही है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के अब एक ही सवाल उठे जा रहा है और वह यह कि क्या 16 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम नए नाम के साथ अपना पहला टाइटल जीतने में कामयाब होगी या नहीं? यह पहला मौका नहीं है जब किसी आईपीएल टीम ने अपने नाम में बदलाव किया है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने भी अपने नाम में बदलाव किया था।

दिल्ली कैपिटल्स टीम का नाम पहले दिल्ली डेयरडेविल्स था लेकिन बाद में इसे बदलकर दिल्ली कैपिटल्स रख दिया गया। जबकि पंजाब टीम ने भी किंग्स XI पंजाब से बदलकर अपना नाम पंजाब किंग्स रखा था। हालांकि नाम बदलने से दिल्ली और पंजाब की टीमों की किस्मत पर कोई असर नहीं पड़ा। आरसीबी की तरह ही दिल्ली और पंजाब की टीमें अभी भी अपना पहला आईपीएल टाइटल नहीं जीत पाई है।

विनय कुमार को RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया

आरसीबी टीम ने अपने पूर्व दिग्गज गेंदबाज विनय कुमार को भी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया है। पिछले साल आरसीबी ने क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स को हॉल ऑफ़ फेम से सम्मानित किया था। विनय कुमार पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जिन्हें आरसीबी की तरफ से हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications