RCB Bowling Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का स्कोर बनाया। गुजरात के 200 रन के आंकड़े के पास पहुंचने के साथ ही आरसीबी के नाम एक शर्मनाम रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है।
दरअसल, आरसीबी पंजाब किंग्स के साथ संयुक्य रूप से इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 या उससे अधिक रन खर्च करने वाली टीम बन गई है। आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ अब तक आईपीएल इतिहास में 28 बार विरोधी टीमों ने 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। आरसीबी के पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर विरोधी टीमों ने बनाया है।
आरसीबी के गेंदबाजों के लिए यह रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक है। ऐसे में टीम के गेंदबाज अपने आने वाले मुकाबलों में विरोधी टीमों 200 के पहले रोकने के लिए पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगे।
मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम के पहले दो विकेट सिर्फ 45 रनों पर गिर गए थे। 2 विकेट गिरने के बाद किसी भी यह भरोसा नहीं था कि गुजरात टाइटंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 200 रन का स्कोर बना पाएगी। हालांकि गुजरात की ओर से साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को मैच में वापस ला खड़ा कर दिया।
साई सुदर्शन ने बल्ले से धमाका करते हुए 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 84 रनों की नाबाद पारी खेली। साई सुदर्शन के अलावा शाहरुख खान ने 30 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के शानदार बल्लेबाजी के दमपर गुजरात की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंच पाई।
अब आरसीबी को यह मुकाबला जीतना है तो टीम के बल्लेबाजों को कमाल का प्रदर्शन करना होगा। बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल में मौजूदा सीजन में अब तक खेलने 9 मुकाबले में सिर्फ 2 मैच जीत सकी है।