IPL 2024 : रियान पराग ने पहले ही ओवर में KKR के खतरनाक बल्लेबाज का 'लड्डू कैच' टपकाया, देखें तस्वीरें  

Neeraj
फिल साल्ट 10 रन बनाकर आउट हुए (PC: X)
फिल साल्ट 10 रन बनाकर आउट हुए (PC: X)

Riyan Parag Dropped Catch of Philip Salt: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 31वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करे हुए पहले ही ओवर में कप्तान के इस फैसले को सही साबित करने के लिए एक मौका बनाया, लेकिन रियान पराग ने उसपर पानी फेर दिया।

दरअसल, केकेआर की ओर से सुनील नरेन और फिल साल्ट ओपन करने के लिए मैदान पर उतरे। राजस्थान की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया, जो मौजूदा सीजन में जबरदस्त लय में हैं। दूसरी गेंद पर साल्ट ने बैक्वोर्ड पॉइंट की ओर शॉट खेला और गेंद हवा में गई और पराग ने पास एक आसान कैच आया, लेकिन वह उसे लपक नहीं पाए। इस तरह का लड्डू कैच छूटने पर बोल्ट समेत अन्य खिलाड़ियों को भी अपने आँखों पर विश्वास नहीं हुआ।

हालाँकि, साल्ट इस जीवनदान का फ़ायदा नहीं उठा पाए और तीसरे ओवर में आवेश खान ने उन्हें आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। साल्ट 13 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। केकेआर ने पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है।

दूसरी तरफ संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 में से 5 मैचों में जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है और अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। केकेआर के खिलाफ भी राजस्थान अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरी है।

IPL 2024 के 31वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंग्क्रिश रघुवंशी, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा।

इम्पैक्ट खिलाड़ी : सुयश शर्मा, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबाज।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, आवेश खान।

इम्पैक्ट खिलाड़ी : जोस बटलर, शुभम दुबे, कोहलर-कैडमोर, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर।

Quick Links