Sanju Samson 10 Years in RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। लीग के रोमांच के बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के फ्रेंचाइजी के साथ 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके राजस्थान रॉयल्स ने एक खास वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीम के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी संजू सैमसन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राजस्थान टीम के सपोर्ट स्टाफ के मेंबर संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि ‘जब मैंने अपना बैटन विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को पास कर रहा था तो मुझे बहुत खुशी हो रही थी। मैंने उनसे कहा था यह विकेटकीपिंग ग्लब्स मैं तुमको दे रहा हूं कि तुम यहां से फ्रेंचाइजी को ऊपर ले जाओगो और मुझे पूरा भरोसा था कि वह एक दिन भारत के लिए भी खेलेंगे।’
रियान पराग ने संजू की जमकर की तारीफ
वहीं रियान पराग ने संजू सैमसन को लेकर कहा कि, ‘संजू भैया के साथ मेरे 6 साल हो गए हैं। वह फील्ड के अंदर और बाहर दोनों जगह निर्णय लेते हैं। वह हमेशा लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा होते हैं। वह एक कप्तान हैं जिनके लिए मैं मैच जीतना चाहता हूं। वह सबसे शानदार कप्तान हैं जो हमें मिले हैं। राजस्थान रॉयल्स के साथ जो मेरा सफर रहा है। उनका भी उसी तरह का रहा है लंबे समय से। जब भी उतार-चढ़ाव का समय आता है। वह हमेशा मेरे लिए वहां उपलब्ध रहते हैं। मैं हमेशा उन्हें खुश देखना चाहता हूं।’
वहीं युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन को लेकर कहा कि ‘आईपीएल में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। आप जीतो या हारो सबकुछ कप्तान पर ही आता है। खास कर जब आप हारते हैं तो सीधा कैप्टन पर सबकुछ आता है। वह काफी रिलैक्स हैं और चीजों को समझते हैं।’
आपको बता दें कि संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में संजू सैमसन कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वह मौजूदा सीजन में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। संजू सैमसन अपना यह फॉर्म इसी तरह से बनाकर रखना चाहेंगे। संजू का बल्ला अगर चलता रहा तो राजस्थान की टीम दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है।