IPL 2024 : विराट कोहली की तारीफ में फर्राटेदार हिंदी बोलने लगे स्टीव स्मिथ, वीडियो देख घूम जाएगा आपका सिर

बतौर कमेंटेटर आईपीएल का हिस्सा होंगे स्टीव स्मिथ
बतौर कमेंटेटर आईपीएल का हिस्सा होंगे स्टीव स्मिथ

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज होने में अब चंद घंटे रह गए हैं। फैंस इसकी शुरुआत को लेकर काफी रोमांचित हैं। आईपीएल के आगामी सीजन से फैंस चहेते और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हो रही है। विराट कोहली पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे। हालांकि विराट कोहली की मैदान पर वापसी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने उनके कवर ड्राइव की जमकर तारीफ की है। खास बात यह रही कि स्टीव स्मिथ इस दौरान हिंदी में कोहली की तारीफ करते हुए नजर आए।

दरअसल, स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान कमेंटेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अपनी इसी भूमिका के पहले स्टीव स्मिथ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी में विराट कोहली की कवर ड्राइव की तारीफ एआई की मदद से करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में स्मिथ ने किंग कोहली के लिए कहा कि, ‘मैं बात कर रहा हूं विराट कोहली के उस शॉट की जो मेरा भी फेवरेट है। पूरी दुनिया में मुझे सिर्फ विराट कोहली का ही कवर ड्राइव सबसे अच्छा लगता है। वह इस शॉट में अपने बल्ले का पूरा फेस यूज करते हैं और पैरों को बाहर निकालकर सही दिशा में बल्ला चलाते हैं और अपने वेट को भी सही दिशा में ट्रांसफर करते हैं। हम कई बार देख चुके हैं कि कोहली अपने करियर में जब कवर ड्राइव अच्छा मारते हैं मतलब वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों को भी उन्होंने धूल चटाई है। वह हमेशा फील्ड में गैप ढूंढकर मारते हैं। ऐसे में मेरे लिए यह एक बहुत खूबसूरत शॉट है। आपको गेंदबाज के चेहरे में एक अलग प्रेशर देखने को मिलता है जब विराट अच्छी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now