आईपीएल (IPL 2024) का 8वां मुकाबला बुधवार, 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों ही आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों की शुरुआत हार के साथ हुई है। सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हार मिली तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जीता हुआ मैच खराब बल्लेबाजी के चलते गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ गंवा दिया था। लेकिन अब दोनों टीमों के पास टूर्नामेंट की पहली जीत अर्जित करने पर होगी।
आईपीएल इतिहास में हैदराबाद और मुंबई की टीमें अभी तक एक दूसरे के सामने 21 बार मुकाबला खेल चुकी हैं, जिसमें मुंबई ने 12 बार जीत हासिल की है तो सनराइजर्स को भी 9 बार विजय प्राप्त हुई है। वहीँ राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ जीते है।
संभावित एकादश
SRH
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे।
MI
रोहित शर्मा, इशान किशन, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, पियूष चावला, गेराल्ड कोट्जी, शम्स मुलानी, जसप्रीत बुमराह, ल्युक वुड।
पिच और मौसम की जानकारी
राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच बराबर का मुकाबला देखने को मिलता है। ओस के चलते दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम जो ज्यादा फायदा मिलेगा। इस मैदान का औसतन स्कोर 160 के आसपास रहा है। मौसम की बात करें तो तापमान 37 डिग्री तक रहेगा जबकि बारिश होने के कोई आसार नहीं है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।