SKY Become Batting Coach Video: इंडियन प्रीमियर लीग के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) से चल रहा है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुकी है। मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस की टीम नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए नजर आई है। इसी दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक अलग अवतार में नजर आए। दरअसल, सूर्यकुमार यादव कोचिंग की भूमिका में दिखते हुए डेवाल्ड ब्रेविस को अपना सिग्नेचर स्कूप शॉट खेलना सिखाते नजर आए।
मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मुंबई के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। तभी ब्रेविस के नेट्स के बाहर सूर्यकुमार यादव आते हैं। सूर्यकुमार ने ब्रेविस को स्कूप शॉट खेलना सिखाते नजर आए। इस दौरान सूर्या डेवाल्ड ब्रेविस को यह भी बता रहे थे कि किस पोजिशन में जाकर अपने दोनों तरफ आसानी से स्कूप शॉट लगा सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने यह भी कहा कि 10 में 3 बार आप शॉट को आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे। सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी कोच बनने का वीडियो काफी खास है। फैंस को सूर्या का यह नया अवतार काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा आईपीएल बेहद खराब बीता है। टीम ने अब तक लीग में 10 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में मुंबई की टीम सिर्फ 3 मुकाबले जीत सकी है जबकि 7 मुकाबलों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस को पिछले लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स कमाल की फॉर्म में चल रही है। केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट में हराया था। कोलकाता की टीम ने अब तक लीग में 9 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में केकेआर ने 6 मुकाबले अपने नाम किए जबकि 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।