Travis Head and Abhishek Sharma: आईपीएल के 17वें सीजन का 35वां मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद खेला जा रहा है, जिसमें ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की ओर से ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला, जिसकी बदौलत एसआरएच ने 266/7 का स्कोर खड़ा किया।
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर (125 रन) खड़ा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया।
ट्रैविस हेड ने 32 गेंदों में 89 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 6 चौके शामिल रहे। हालाँकि, इस दौरान वह सिर्फ 11 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। वहीं, युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 46 रन बनाये। हेड और अभिषेक की तूफानी पारियों की ट्विटर पर जमकर तारीफ हो रही है।
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को लेकर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के इतिहास में अब तक बने हर एक रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए इस आईपीएल में खेल रही है।)
(जब ट्रैविस को पता चलता है कि प्रतिद्वंद्वी की जर्सी का रंग नीला है तो उन्हें सिरदर्द होने लगता है या फिर वो उन्हें सिरदर्द देते हैं।)
(89(32) बिना शतक लगाए जिस तरह से उन्होंने खेला, वह मुझे बहुत पसंद आया। दूसरों से भिन्न ट्रैविस हेड।)
(गेंदबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक का विकेट लेने की योजना बना रहे हैं।)
(ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के खिलाफ डीसी गेंदबाज:)
(अभिषेक शर्मा अपने आदर्श के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कगार पर थे। युवराज सिंह को गर्व होगा।)
(अभिषेक शर्मा WC टीम के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं और क्यों नहीं, वह गिल, जायसवाल और अन्य सलामी बल्लेबाजों दावेदारों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें मौका दिया जाना चाहिए, क्योंकि रोहित/कोहली हालांकि महान खिलाड़ी हैं, लेकिन अपनी पारी की शुरुआत में वह विस्फोटकता प्रदान नहीं करते हैं।)
(अभिषेक शर्मा जायसवाल का करियर खत्म हो जाएगा।)
(हमें वर्ल्ड कप के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा की जरूरत है वरना हम दंगा कर देंगे।)