IPL 2024 : ऋषभ पंत की धीमी पारी से DC को मिली हार, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

ऋषभ पन्त ने 35 गेंदों पर 44 रन बनाए (PC : BCCI)
ऋषभ पन्त ने 35 गेंदों पर 44 रन बनाए (PC : BCCI)

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, 35th Match Report : आईपीएल 2024 में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 35वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 67 रनों की बड़ी जीत हासिल की। मैच से पहले हुई टॉस को दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त ने अपने नाम किया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनके इस फैसले को गलत साबित कर सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवर में ही रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। सनराइजर्स के द्वारा दिये गए 267 के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली 199 रनों पर सिमट गई।

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 38 गेंदों पर 131 रन जोड़े दोनों बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो साथ आईपीएल में भी उन्होंने इतिहास रचा। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पॉवरप्ले के 6 ओवरों में 125 रन जोड़े और अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। अभिषेक शर्मा ने मात्र 12 गेंदों पर 46 रन बनाये जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे जबकि ट्रेविस हेड ने 89 रनों की तूफानी पारी 32 गेंदों पर खेली। हेड ने अपनी इस जबरदस्त पारी के दौरान 11 चौके और 6 छक्के लगाये।

दिल्ली के दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव ने पॉवरप्ले के बाद अपनी टीम को 3 बड़े विकेट दिलवाए, जिसमें अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड और एडेन मार्करम का नाम शामिल रहा। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन भी 2 छक्कों की मदद से केवल 15 रन बना पाए और अक्षर पटेल का शिकार बने। लगातार 4 विकेट गिरने के बाद नितीश रेड्डी और शाहबाज अहमद ने अर्धशतकीय साझेदारी की। नितीश रेड्डी ने 37 रनों का अहम योगदान दिया और उनका विकेट भी कुलदीप यादव के नाम रहा। शाहबाज अहमद ने भी 59 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

पॉवरप्ले में मिली जबरदस्त शुरुआत का फायदा सनराइजर्स के बाकी बल्लेबाज नहीं उठा पाए और एक समय पर 300 से अधिक का स्कोर 254 रनों पर थम गया है कुलदीप यादव ने हैदराबाद को 300 के पार जाने से रोकने में अपना अहम योगदान दिया उन्होंने इस पारी में 4 बड़े विकेट अपने नाम किये हालांकि 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 55 रन भी लुटाये। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाये।

267 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम को शुरुआत में ही 2 बड़े झटके लगे। पृथ्वी शॉ 16 रन और डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद जैक फ्रेशर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने तूफानी अंदाज में 84 रनों की साझेदारी की। मैकगर्क ने 18 गेंदों पर 65 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे जबकि पोरेल ने 22 गेंदों पर 42 रन ठोके। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। हालांकि कप्तान ऋषभ पन्त ने 35 गेंदों पर 44 रनों की धीमी पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। सनराइजर्स ने यह मुकाबला 67 रनों से अपने नाम किया और अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।

Quick Links