विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मौजूदा में क्रिकेट जगत के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने जबरदस्त खेल के दम पर पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। दुनिया की सबसे महंगी लीग आईपीएल (IPL 2024) में कोहली, रोहित और बुमराह का जलवा देखने को मिलता है।
विराट कोहली आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले सीजन से एक ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। कोहली 237 मैचों में 7263 रन बना चुके हैं।
दूसरी तरफ रोहित की बात करें, तो वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। रोहित ने 2008 में डेक्कन चार्जेस की तरफ से खेलते हुए अपने आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2011 में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे। 2013 से 2023 के बीच में मुंबई की कप्तानी करते हुए, उन्होंने पांच बार टीम को विजेता बनाया।
सूर्यकुमार यादव को मौजूदा समय का 360 डिग्री प्लेयर का टैग मिला है, जो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। बुमराह भी आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। ये चारों खिलाड़ी पिछले कई सीजन से आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते आ रहे हैं।
वहीं, फैंस के मन में हमेशा से यह सवाल रहा है कि अगर आईपीएल में फ्रेंचाइजी के पर्स की लिमिट तय न होती और ये चारों खिलाड़ी ऑक्शन टेबल पर बिकने के लिए सामने होते है, कितने करोड़ में बिक सकते हैं? पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने इस पर अपने विचार साझा किये हैं।
न्यूज़ 24 पर इस संदर्भ बार बात करते हुए उथप्पा ने कहा,
इन चारों खिलाड़ियों के अपनी मौजूदा टीमों को छोड़ने की संभावना कम ही है, लेकिन आईपीएल आश्चर्यों से भरा है। अगर आईपीएल में सैलरी कैप नहीं होगी तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह 100 करोड़ में बिक जायेंगे।