IPL 2024: ‘उन्होंने दिखाया वह बड़े मैच के…’, विराट कोहली की तारीफ में वीरेंदर सहवाग ने दिया बड़ा बयान

CSK के खिलाफ विराट कोहली ने किया शानदार प्रदर्शन (Photo Courtesy: X)
CSK के खिलाफ विराट कोहली ने किया शानदार प्रदर्शन (Photo Courtesy: X)

Virender Sehwag Praised Virat Kohli: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों की तलाश खत्म हो गई है। दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली आरसीबी चौथी टीम बनी है। सीएसके के खिलाफ लीग फेज के सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। उन्होंने मैच में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। विराट कोहली की पारी देख पूर्व भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग काफी खुश नजर आए। उन्होंने विराट की जमकर तारीफ की है।

उन्होंने दिखाया वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं - सहवाग

क्रिकबज पर विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए वीरेंदर सहवाग ने कहा कि ‘शुरुआत काफी जरूरी थी और उन्होंने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि फाफ डू प्लेसी ने ज्यादा रन बनाए लेकिन कोहली ने मोमेंटम दिलाया वह सबसे शानदार परफॉर्मर थे। वह 47 रन पर आउट हुए उनका स्ट्राइक रेट 162.07 का था। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने वह करके दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते हैं।’

वीरेंदर सहवाग ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ‘उन्होंने इस मुकाबले में दिखाया कि वह बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं। उनको बल्लेबाजी करते देखना काफी अच्छा था। मुझे काफी अच्छा लगता है जब वह रन बनाते और जीतते हैं। बहुत बार ऐसा होता है जब उनकी टीम हार जाती है और वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन वह इस मुकाबले में शानदार रहे उन्होंने रन बनाया उनकी टीम जीती और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई। मुकाबले की जीत के बाद जश्न डबल हो गया है।’

आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 14 मैच में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 708 रन बनाए हैं। विराट कोहली के शानदार फॉर्म ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने टीम के लिए लगभग हर मैच बल्ले से महत्वपूर्ण पारियां खेली। कोहली अब प्लेऑफ में भी अपने शानदार फॉर्म को बनाकर रखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now