KKR Fan Tried to Steal Ball Video: आईपीएल 2024 का लीग स्टेज अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है और 70 में 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं। तमाम क्रिकेट फैंस ने अब तक आईपीएल का भरपूर लुत्फ़ उठाया है। स्टेडियम में भी फैंस भारी संख्या में अपनी घरेलू टीमों को सपोर्ट करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें केकेआर का एक फैन मैच के दौरान गेंद की चोरी करते हुए पकड़ा गया।
गेंद चुराने वाले फैन को पुलिस ने दबोचा
यह वाकया 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान का है। केकेआर की बल्लेबाजी का नौवां ओवर मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला ने किया था। इसी ओवर में आंद्रे रसेल ने दमदार शॉट खेलते हुए गेंद को स्टैंड्स में पहुंचा दिया था। इसी बीच केकेआर के एक फैन ने गेंद को उठाकर, उसे अपनी पैंट में छुपाकर चोरी करने का प्रयास किया। हालाँकि, वहां मौजूद पुलिस कर्मी को इसका पता चलते ही वो उन्होंने फैन से गेंद लेकर उसे मैदान की ओर फेंक दिया। इसके बाद पुलिस कर्मी को फैन को गुस्से में धक्के मारते स्टेडियम से बाहर ले जाते हुए देखा गया।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस वाकये का वीडियो वायरल होने पर कुछ फैंस फैन के साथ पुलिस कर्मी द्वारा किये गए व्यवहार को गलत बता रहे हैं।
10 सालों बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल में खेलेगी क्वालीफ़ायर 1
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम का आईपीएल के 17वें सीजन में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वे अंक तालिका में टॉप पर काबिज हैं। केकेआर ने 13 में से 9 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा है। केकेआर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली अभी तक इकलौती टीम है।
इसमें खास बात ये भी कि लीग स्टेज के खत्म होने के बाद, केकेआर का टॉप 2 की पोजीशन में बरकरार रहेगी। इस तरह कोलकाता की टीम पूरे 10 सालों के लम्बे इंतजार के बाद क्वालीफ़ायर 1 खेलेगी। क्वालीफ़ायर 1 जीतकर केकेआर के पास सीधा फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा।