IPL 2024 : PBKS vs RR मुकाबले में उपकप्तान जितेश शर्मा कप्तानी क्यों नहीं कर रहे?

Neeraj
जितेश शर्मा और सैम करन (PC: Espn)
जितेश शर्मा और सैम करन (PC: Espn)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) की टीमें आमने-सामने हैं। मुल्लांपुर के यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच में पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नहीं खेल रहे हैं। हैरानी वाली बात ये भी रही कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम के उपकप्तान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की जगह सैम करन इस मैच में पंजाब की अगुवाई कर रहे हैं। फ्रेंचाइजी और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से हर कोई हैरान है।

टॉस के समय जब शिखर धवन की जगह सैम करन मैदान पर उतरे, तब पता चला कि धवन निगल की समस्या के चलते आज का मैच नहीं खेल रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हुए पिछले मैच में उन्हें ये दिक्कत हुई थी और एहतियात के तौर पर उन्हें रेस्ट दिया गया है।

हालाँकि, फैंस को इस बात का जवाब नहीं मिल पाया कि धवन के टीम से बाहर होने के बाद आखिर जितेश शर्मा कप्तानी क्यों नहीं कर रहे। बता दें कि आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अनावरण के दौरान पंजाब ने जितेश को अपना उपकप्तान नियुक्त किया था और धवन की गैरमौजूगी में उन्होंने बाकी कप्तानों के साथ फोटोशूट भी करवाया था।

इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें आज कप्तानी करने का मौका नहीं दिया और इसके पीछे की असल वजह की भी पुष्टि नहीं हुई है। पिछले सीजन में धवन जब चोटिल होने के वजह से कुछ मैच नहीं पाए थे, तो उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन ने ही टीम की अगुवाई की थी। शायद यही वजह है कि फ्रेंचाइजी जानती है कि उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है।

इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और उनकी टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग XI में शामिल नहीं किये गए हैं।

Quick Links