इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) ने आगामी सीजन के शुरुआत होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रमुख न्यूज़ एजेंसियों से हुई बातचीत में आईपीएल चेयरमैन ने बताया कि 17वें सीजन की शुरुआत अगले महीने 22 मार्च से हो सकती है। बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष ने साथ ही बताया है कि इस साल के सीजन के पहले 15 दिनों का ही कार्यक्रम घोषित किया जायेगा क्योंकि देश में आम चुनाव अप्रैल और मई महीने में आयोजित होंगे। इसलिए चुनावों को मद्देनजर रखते हुए आईपीएल 2024 का कार्यक्रम टुकड़ों में पेश किया जायेगा।
आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हम आईपीएल के आने वाले सीजन को 22 मार्च से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम सबसे पहले शुरुआती कार्यक्रम की घोषणा करेंगे और पूरा आईपीएल भारत में ही आयोजित किया जायेगा।' आपको बता दें कि साल 2009 के दौरान आईपीएल को आम चुनावों के चलते दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट करना पड़ा था, जबकि साल 2014 में शुरुआती मुकाबले यूएई में आयोजित हुए थे तो बाकी टूर्नामेंट भारत में खेला गया था।
साल 2019 में पूरा आईपीएल आम चुनावों के साथ साथ देश में ही खेला गया था और इस बार भी आईपीएल समिति भारत सरकार के साथ मिलकर इस सीजन का आयोजन एक बार फिर आम चुनावों को देखते हुए देश में ही करने पर डटी हुई है। आईपीएल के तुरंत बाद यूएसए और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इसलिए इस अंतरराष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट के 1 हफ्ते पहले 26 मई को आईपीएल का फाइनल खेला जा सकता है।
बता दें कि आईपीएल का पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। फाइनल मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स को हराया और 5वीं बार खिताब को अपने नाम किया था।