पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्गज को लखनऊ सुपर जायन्ट्स का कोच बनाया जा सकता है : रिपोर्ट्स

IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल (IPL 2023) के प्‍लेऑफ तक का सफर तय किया था। लखनऊ का आईपीएल में यह दूसरा साल था, जहां लगातार वो प्‍लेऑफ में पहुंचकर बाहर हुई। अब फ्रेंचाइजी अपना हेड कोच बदलने के बारे में विचार कर रही है।

आईपीएल 2023 के खत्‍म होने के साथ एंडी फ्लावर का फ्रेंचाइजी के साथ दो साल का अनुबंध भी समाप्‍त हो गया है। ऑस्‍ट्रेलिया को 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने वाले पूर्व कोच जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले हेड कोच बनने के सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो एशेज सीरीज में कमेंट्री कर रहे जस्टिन लैंगर से लखनऊ सुपर जायंट्स प्रबंधन ने संपर्क किया है। इस बारे में लखनऊ और लैंगर दोनों ने कुछ नहीं कहा है। यह समझा जा सकता है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी लैंगर को अपने साथ जोड़ने के लिए प्रयासरत है।

जस्टिन लैंगर ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर काफी सफलता हासिल की और ऑस्‍ट्रेलिया की घरेलू बीबीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। लैंगर के मार्गदर्शन में पर्थ स्‍कॉर्चर्स ने तीन बार बिग बैश लीग का खिताब जीता। बहरहाल, जस्टिन लैंगर ने विवादित स्थिति में ऑस्‍ट्रेलियाई कोच पद से इस्‍तीफा दिया था और इसके बाद से वो इस भूमिका में कही सक्रिय नहीं हैं।

सूत्रों की जानकारी के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी और जस्टिन लैंगर के बीच बातचीत का दौर जारी है और आने वाले कुछ दिनों में आधिकारिक घोषणा की उम्‍मीद है। लखनऊ सुपर जायंट्स के बारे में बता दें कि आईपीएल के दोनों सीजन में उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने दोनों साल प्‍लेऑफ तक का सफर तय किया, लेकिन वो फाइनल में पहुंचने से चूक गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स को उम्‍मीद होगी कि जस्टिन लैंगर के जुड़ने के बाद टीम का भाग्‍य बदले और वो पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो सके।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now