दो खिलाड़ी 170 प्लस की स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं और दूसरी तरफ...RCB टीम के ऊपर इरफान पठान ने साधा निशाना

आरसीबी की गेंदबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही (Photo Credit - BCCI)
आरसीबी की गेंदबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही (Photo Credit - BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आरसीबी (RCB) पर जमकर निशाना साधा है। इरफान पठान ने आरसीबी की गेंदबाजी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि आरसीबी के पास कोई भी विकेट टेकर गेंदबाज नहीं था और दूसरी तरफ से लगातार रन बन रहे थे। इस तरह से आरसीबी आईपीएल 2024 में मैच नहीं जीत सकती है।

जब राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी के खिलाफ 184 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई। खराब फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने 148 रनों की तूफानी साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। सैमसन ने 42 गेंद पर 69 रन बनाए। वहीं बटलर ने 58 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली।

पहले पांच ओवरों को अगर छोड़ दें तो उसके बाद आरसीबी की गेंदबाजी काफी साधारण नजर आई। उनका कोई भी गेंदबाज संजू सैमसन और जोस बटलर पर दबाव नहीं डाल पाया। सभी गेंदबाजों की पिटाई हुई और इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई।

आरसीबी के पास कोई विकेट लेने वाला गेंदबाज नहीं है - इरफान पठान

मैच के बाद इरफान पठान ने ट्वीट करके आरसीबी की गेंदबाजी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब संजू सैमसन और जोस बटलर लगातार रन बना रहे थे तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

दो खिलाड़ी 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ से कोई भी विकेट लेने वाला गेंदबाज नहीं है। आरसीबी के लिए कोई ऐसा गेंदबाज नहीं है जो आकर इनको रोक सके। आप इस तरह से कैसे मैच जीत पाएंगे।

Quick Links