टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से इरफान पठान नाखुश, स्टार खिलाड़ी को बाहर करने पर निकाला गुस्सा

India v Australia - T20I Series: Game 5
रवि बिश्नोई का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन औसतन ही रहा है

Irfan Pathan unhappy with Ravi Bishnoi and Rinku Singh Selection: बीसीसीआई (BCCI) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हाल ही में दिल्ली में हुई कई बैठकों में हिस्सा लिया और आज बीसीसीआई के अधिकारीयों के साथ मीटिंग अटेंड कर 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी।

रोहित शर्मा की कप्तानी में कई दिग्गज खिलाड़ियों को इस अहम टूर्नामेंट के लिए मौका मिला है, तो कई युवा और अनुभवी बल्लेबाज व गेंदबाज अंतिम 15 से बाहर हुए हैं। इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, शुभमन गिल, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर और इशान किशन और रिंकू सिंह का नाम शामिल है। हालांकि शुभमन गिल और रिंकू सिंह ट्रेवलिंग रिसर्व का हिस्सा हैं। बीसीसीआई ने कई चौंकाने वाले फैसले भी लिए हैं। स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कई सालों से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे बिश्नोई फ़िलहाल आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 5वें स्थान पर मौजूद है लेकिन इसके बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा कमेंटेटर इरफान पठान ने रवि बिश्नोई को बाहर किये जाने पर नाराजगी जताई है और ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'अगर मैं ICC T20i रैंकिंग में छठे स्थान पर हूं, लेकिन विश्व कप लाइनअप में नहीं, तो इस फैसले को हजम करना कठिन है।' इरफ़ान ने रवि बिश्नोई के लिए दुःख बयां किया ह।ै हालांकि टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के रूप में दो दिग्गज स्पिनर मौजूद है, तो रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिन ऑलराउंडर भी टीम का हिस्सा है।

इरफान पठान ने किया रिंकू सिंह का समर्थन

इरफ़ान पठान ने अपने एक और ट्वीट में रिंकू सिंह का समर्थन किया था। उन्होंने बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाये और ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मेरे अनुसार टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह के पिछले प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बता दें कि रिंकू सिंह को भारत की मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया। उन्हें 15 खिलाड़ियों से अलग 4 ट्रेवलिंग रिसर्व में जगह मिली है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications