ICC ने साप्ताहिक रैंकिंग (ICC Ranking) अपडेट जारी कर दिया है। इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने अब विश्व के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन को पहले स्थान से खिसका दिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच हुए पहले एशेज टेस्ट (Ashes 2023) मैच में जो रूट ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में 46 रनों की अहम पारी खेली थी जबकि मार्नस लैबुशेन इस टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे, जिसका फायदा रूट को आईसीसी रैंकिंग में मिला है। एशेज की शुरुआत से पहले जो रूट नंबर 6 पर मौजूद थे लेकिन अब लम्बी छलांग लगाकर वह दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने आईसीसी रैंकिंग्स में एक नया रिकॉर्ड कायम किया था। तीनों बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में टॉप थ्री में थे और 39 साल बाद किसी एक टीम के खिलाड़ियों ने टॉप 3 में जगह बनाई थी लेकिन अब यह रिकॉर्ड पीछे रह गया है। क्योंकि लैबुशेन 2 स्थान खिसक कर नंबर 3 पर आ गए हैं, तो ट्रेविस हेड को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो नंबर 4 पर पहुँच गए हैं। इस बार की अपडेट में सबसे बड़ा नुकसान स्टीव स्मिथ को हुआ है। पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के चलते वह नंबर 2 से सीधा नंबर 6 पर आ गए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने रैंकिंग में 2 पायदान की छलांग लगाईं है। वह अब नंबर 9 से 7 पर पहुँच गए हैं।
ऑली रॉबिन्सन ने टॉप 5 टेस्ट गेंदबाजों में बनाई जगह
बल्लेबाजों के अलावा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली रॉबिन्सन को 1 पायदान का फायदा हुआ है और वह टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन भी नंबर 7 से नंबर 6 पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने को 1 स्थान का नुकसान हुआ है पैट कमिंस नंबर 3 से नंबर 4 पर खिसक गए हैं।