इंग्लैंड की टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक राहत की खबर आई है। कप्तान जो रूट एक बार फिर इंग्लैंड टीम से जुड़ गए हैं। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड को चार विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि हम जो रूट जो अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए बेकरार हैं। स्वाभाविक है कि रूट थोड़े दबाव में हैं। जैक क्रॉली के बारे में उन्होंने कहा कि वे परिपक्वता दिखाते हुए शानदार सुधार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:3 भारतीय बल्लेबाज जो रोहित शर्मा की तरह बन सकते हैं
इंग्लैंड की टीम पर होगा दबाव
पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड की टीम पर दबाव होगा। वेस्टइंडीज के हैसले बुलंद होंगे। चार विकेट से जीत दर्ज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जरमेन ब्लैकवुड ने वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में 95 रन बनाकर इंग्लैंड को हराने में अहम भूमिका निभाई। बेन स्टोक्स की कप्तानी में पहला टेस्ट इंग्लिश टीम हार गई। हालांकि अब जो रूट के आने से बेन स्टोक्स के ऊपर से कप्तानी का अतिरिक्त दबाव कम हो जाएगा।
वेस्टइंडीज की टीम के पास इंग्लैंड में तीस साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। दूसरा टेस्ट जीतकर वे सीरीज पर कब्जा जमा सकते हैं। इंग्लैंड की टीम को खराब बल्लेबाजी के कारण पहले टेस्ट मैच में पराजित होना पड़ा था। जो रूट के आने से इस टीम की बल्लेबाजी में निश्चित रूप से मजबूती हुई है। रूट के आने से अन्य बल्लेबाजों के ऊपर कोई दबाव नहीं रहेगा। हालांकि पराजय के बाद कप्तान के तौर पर वापस आने वाले रूट पर दबाव जरुर रहेगा क्योंकि इस मैच को हारने पर सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी। इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की गलती कभी नहीं करेगी क्योंकि पहले टेस्ट में उन्होंने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था।