इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिलने से निराश हैं जॉनी बेयरस्‍टो, कहा- मेरी सहानुभूति उनके साथ है

England Media Access
England Media Access

इंग्‍लैंड (England Cricket team) ने हाल ही में आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट के लिए टीम की घोषणा की, जिसमें विकेटकीपर बल्‍लेबाज बेन फोक्‍स (Ben Foakes) को जगह नहीं दी गई। वहीं जॉनी बेयरस्‍टो (Jonny Bairstow) की टीम में 8 महीने बाद वापसी हुई। बेयरस्‍टो गोल्‍फ खेलते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अब वो वापसी के लिए तैयार हैं।

हालांकि, बेन फोक्‍स को टीम में शामिल नहीं किए जाने से बेयरस्‍टो निराश हैं। बेयरस्‍टो ने कहा कि उनकी संवेदनाएं फोक्‍स के साथ हैं। बेयरस्‍टो का मानना है कि टीम से बाहर होना कभी अच्‍छा अनुभव नहीं होता और वो इस समय फोक्‍स की स्थिति को समझ पा रहे हैं।

बता दें कि बेन स्‍टोक्‍स की कप्‍तानी में बेन फोक्‍स और जॉनी बेयरस्‍टो दोनों ने एकसाथ खेला। फिर बेयरस्‍टो के चोटिल होने पर हैरी ब्रूक को मौका मिला, जिन्‍होंने 80.90 की औसत से बल्‍लेबाजी करके काफी प्रभावित किया और टीम में अपनी जगह पक्‍की की।

जॉनी बेयरस्‍टो ने बीबीसी स्‍पोर्ट से बातचीत में कहा, 'यह कभी भी अच्‍छी स्थिति नहीं होती।' याद हो कि इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने फोक्‍स को विश्‍व का सर्वश्रेष्‍ठ विकेटकीपर करार दिया था। फोक्‍स ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाकर बल्‍ले से भी अहम योगदान दिया था।

हालांकि, बेयरस्‍टो को फोक्‍स पर तरजीह दी गई क्‍योंकि 2022 में बेयरस्‍टो ने शानदार प्रदर्शन करके छह शतक ठोके थे। बेयरस्‍टो ने उम्‍मीद जताई कि बेन फोक्‍स जल्‍द ही दमदार वापसी करेंगे। बेयरटो ने कहा, 'मैं भी पहले ऐसी स्थिति से गुजर चुका हूं कि टीम से बाहर हुआ। इसलिए बेन फोक्‍स के प्रति मेरी संवेदना है। मुझे विश्‍वास है कि वो जोरदार वापसी करेंगे। फोक्‍स टीम का प्रमुख हिस्‍सा है और वो शानदार वापसी जरूर करेगा।'

बेन स्‍टोक्‍स ने इसके अलावा अपनी चोट के बारे में भी बातचीत की। बेयरस्टो ने कहा, 'पिछले साल अगस्त में बाएं पैर पर तीन जगहों से चोट आई। तब डर लगा कि कभी चल नहीं पाऊंगा। ऐसे में आप सोचते हैं कि आप दोबारा चल पाएंगे या नहीं, फिर से जॉग कर पाएंगे, फिर से दौड़ पाएंगे, फिर से क्रिकेट खेल पाएंगे। निश्चित तौर पर यह चीजें आपके दिमाग में चलती हैं।'

Quick Links