दिग्‍गज क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा, एक बार टेस्ट के दौरान उनकी चोरी पकड़ी गई थी

डेविड मलान (बाएं) और जॉनी बेयरस्‍टो (दाएं)
डेविड मलान (बाएं) और जॉनी बेयरस्‍टो (दाएं)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जॉनी बेयरस्‍टो और जेसन होल्‍डर साथ में एक लोकप्रिय गेम 'नेवर हेव आई एवर' खेलते हुए नजर आ रहे हैं। खेलने के दौरान दोनों खिलाड़‍ियों ने कुछ ऐसे मजेदार किस्‍से साझा किए, जो फैंस को आश्‍चर्यचकित करने के साथ-साथ गुदगुदा भी रहे हैं।

जॉनी बेयरस्‍टो ने कुछ बहुत ही मजेदार जवाब दिए और बताया कि उन्‍होंने नकली आईडी का उपयोग भी किया है। बल्‍लेबाज ने साथ में ही बताया कि एक बार स्‍कूल में लेटिन परीक्षा में वह नकल करते हुए पकड़ा गए थे।

जॉनी बेयरस्‍टो ने कहा, 'मैं असल में पकड़ा गया था। जब हम स्‍कूल में थे, तो लेटिन टेस्‍ट था। उन्‍होंने ड्रावर खोला तो मेरी किताब उसमें छुपी हुई थी और टीचर ने मुझे पकड़ लिया।' जेसन होल्‍डर ने भी स्‍वीकार किया कि स्‍कूल में वह टेस्‍ट में बैमानी करते थे और दावा किया कि उन्‍होंने बहुत बार नकल की।

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था, जो विभिन्‍न कोविड-19 मामले सामने आने के बाद अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दी गई थी। हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने सात मैचों में केवल एक जीत दर्ज की थी और वह अंक तालिका में अंतिम स्‍थान पर मौजूद थी। अब जब आईपीएल दोबारा शुरू होगा तो हैदराबाद को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए किसी चमत्‍कार की जरूरत होगी।

आईपीएल में कैसा रहा जॉनी बेयरस्‍टो का प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो, लेकिन जॉनी बेयरस्‍टो ने अपनी जिम्‍मेदारी बखूबी निभाई। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 7 मैचों में 41.33 की औसत और 141.71 के शानदार स्‍ट्राइक रेट के साथ 248 रन बनाए थे। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कई बार बेयरस्‍टो द्वारा दी गई धमाकेदार शुरूआत का फायदा उठाने में नाकाम रही।

31 साल के बेयरस्‍टो को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जिसकी शुरूआत 2 जून से होगी। जॉनी बेयरस्‍टो अब दोबारा एक्‍शन में नजर आ सकते हैं जब इंग्‍लैंड और भारत के बीच 4 अगस्‍त से पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज शुरू होगी।

Quick Links