स्कॉटलैंड से हारेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम! दिग्गज गेंदबाज ने इंग्लैंड को बाहर करने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

ICC Men
ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Josh Hazlewood on England Cricket Team Qualification: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का रोमांच अपने चरम पर पहुँच चुका है। ग्रुप स्टेज में कई बड़ी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने पर खड़ी है, जिसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। ग्रुप बी में शामिल गतविजेता टीम इंग्लैंड ने अभी तक दो मुकाबलों में हिस्सा लिया है। स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का मैच रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को 36 रन की बड़ी हार मिली। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड ने अपने 2 मैच जीतकर 5 अंक प्राप्त कर लिए हैं। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का मामला अभी पेचीदा हो चुका है।

Ad

इंग्लैंड टीम को ग्रुप स्टेज से बाहर देखने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है। नामीबिया को एकतरफा मात देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज प्रेस कॉन्फ्रेंस में आये और उन्होंने कहा कि, 'इस टूर्नामेंट में, आप संभावित रूप से किसी चरण में फिर से इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं और वे शायद अपने दिन पर टूर्नामेंट की टॉप टीमों में से एक हैं। हमें टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। इसलिए, अगर हम उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकते हैं तो यह हमारे और शायद बाकी सभी के हित में होगा।'

Ad

बता दें कि जोश हेजलवुड ने परोक्ष रूप से इंग्लैंड को चेतावनी दी है कि स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया औसतन ही प्रदर्शन करेगी, जिससे स्कॉटलैंड को जीतने में मदद मिले और इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। क्योंकि इंग्लैंड टीम को ओमान और नामीबिया के खिलाफ अपने दो आगामी मुकाबले खेलने है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड इन मुकाबलों को आसानी के साथ जीत लेगी। ऐसे में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के 5-5 अंक हो जायेंगे और यदि ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड को मात दे देती है, तो सभी की नजरें इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के नेट रन रेट पर रहेंगी।

यदि स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाती है, तो गतविजेता इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और मैच बारिश की भेंट भी चढ़ता है तो भी इंग्लैंड सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications