"चार सालों में आज भी नहीं आई बाबर को कप्तानी", पाकिस्तानी कप्तान के लिए आया तीखा बयान 

बाबर ने अपना तीसरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 सेंचुरी इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में लगायी थी
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज बराबरी पर रही

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कमरान अकमल (Kamran Akmal) ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर बड़ा हमला बोला है। अकमल ने यह बयान पाकिस्तान की न्यूजीलैंड (Newzealand Cricket Team) के खिलाफ हुई हालिया टी20 सीरीज को लेकर दिया है, जिसमें न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम के खिलाफ भी बाबर आजम अपनी टीम को सीरीज नहीं जितवा पाए।

अकमल को लगता है कि 28 वर्षीय बाबर 4 साल से कप्तानी पद पर बने रहने के बाद भी अयोग्य साबित हुए हैं।

बाबर को चार सालों में भी कप्तानी नहीं आई - कामरान अकमल

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, कमरान अकमल ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटर अक्सर खुद पर उठाए गए आलोचना से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन फील्ड पर अच्छी तरह से नहीं खेल पाते और बार-बार उन्हीं गलतियों को दोहराते है। अकमल ने कहा,

उनकी गलतियों पर बात करने पर वो हम पर अपनी आलोचना करने का आरोप लगाते हैं लेकिन हमारा फोकस उनकी कप्तानी पर है, ना कि उनके प्रदर्शन पर। हम अंधे नहीं हैं, हम उनकी क्षमताओं को जानते हैं। चार साल बाद भी उन्हें कप्तानी करना नहीं आता वह नहीं जानते कि किस गेंदबाज को किस समय गेंद देनी चाहिए।

अकमल ने आगे कहा कि अगर वो एक जैसी गलतियों को दोहराते रहेंगे तो वो हारेंगे ही, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।

मालूम हो कि पाकिस्तान ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मैचों को आसानी से जीत लिया था लेकिन न्यूजीलैंड ने तीसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। मूसलाधार बारिश के कारण चौथा मैच रद्द कर दिया गया था जबकि मार्क चैपमैन के जबरदस्त पहले T20I शतक की मदद से मेहमानों ने अंतिम मैच में 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक यादगार जीत हासिल की थी और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था। अब दोनों टीमों के बीच 27 अप्रैल से पांच मैचों की वनडे सीरीज होनी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications