पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को तीसरे व अंतिम वनडे में 59 रन से पटखनी दी। इस तरह पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। हालांकि, पाकिस्तान की जीत के बावजूद उसके बल्लेबाजों पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने जमकर भड़ास निकाली है। कामरान अकमल ने कहा कि बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी दिखाने की जरुरत थी।
कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि आधुनिक क्रिकेट में प्रत्येक बल्लेबाज को सकारात्मक होकर खेलने की जरुरत है। उन्होंने जोर दिया कि अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी दिखाना चाहिए थी।
अकमल ने कहा, 'आधुनिक क्रिकेट में प्रत्येक बल्लेबाज को सकारात्मक रहने की जरुरत है। अगर हम इस टीम के खिलाफ 300 रन नहीं बनाएंगे तो जब एशिया कप में भारत का सामना करेंगे तो ऐसा कर पाएंगे? यह बहुत मुश्किल होगा। पाकिस्तान के लिए यह अभ्यास का अच्छा मौका था। सीरीज के दौरान दो बार पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और वो बड़ा स्कोर बना सकती थी। बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी दिखाने की जरुरत थी।'
कामरान अकमल ने साथ ही कहा कि बल्लेबाजों को निचले क्रम के बल्लेबाजों को मैच समाप्त करने का मौका नहीं देना चाहिए था। याद हो कि पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में नसीम शाह की शानदार पारी की बदौलत रोमांचक जीत दर्ज की थी।
अकमल ने कहा, 'हां, आपने दूसरे मैच में 300 रन बनाए। मगर बल्लेबाजों को मैच फिनिश करना चाहिए था। टीम के लोअर ऑर्डर ने आपके लिए मैच फिनिश किया। यह पाकिस्तान के लिए शुभ संकेत नहीं हैं।' बता दें कि अफगानिस्तान का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बन गई है। अब पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में एक्शन में नजर आएगी और इस टूर्नामेंट को जीतकर वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारी करना चाहेगी।