आज श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ हुए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) और हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) ने इतिहास रचते हुए 363 रनों की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की। न्यूज़ीलैंड की तरफ से 300 से अधिक रनों की साझेदारी दूसरी बार इन बल्लेबाजों ने एक साथ की है। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी जोड़ी इस कारनामे को 1 से अधिक बार नहीं कर पाई है। विलियमसन और निकोल्स ने इससे पहले साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 369 रनों की बड़ी साझेदारी की थी और उस मैच में अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी।
वेलिंग्टन टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन दोनों बल्लेबाज 118 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए और उसके बाद केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने पारी का मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 467 गेंदों पर यह बड़ी साझेदारी रही जिसमें विलियमसन ने 208 रन और निकोल्स ने 142 रन बनाये।
केन विलियमसन ने अपनी इस पारी में 296 गेंदों का सामना किया और 215 रन बनाये, जिसमें 23 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे और हेनरी निकोल्स ने भी 200 रनों की नाबाद पारी खेली है। उन्होंने इस दौरान 240 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके व 4 छक्के लगाये। हेनरी निकोल्स के दोहरा शतक पूरा होने के बाद मेजबान टीम ने अपनी पारी की 580 रनों पर घोषणा कर दी। जवाब में बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं।
आपको बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड टीम ने आखिरी गेंद पर जीता था, जिसमें केन विलियमसन का अहम रोल रहा था। उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए कीवी टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी।