केन विलियमसन ने रॉस टेलर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

New Zealand v England - 2nd Test: Day 4
New Zealand v England - 2nd Test: Day 4

न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच वेलिंग्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। चौथे दिन न्यूज़ीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को डूबती हुई नैया से बचा लिया है। इस दौरान केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) का रिकॉर्ड तोड़ा। टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 7683 रन बनाए थे लेकिन अब केन विलियमसन उनसे आगे निकल गए हैं उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद अहम प्रतिक्रिया दी है।

Ad

केन विलियमसन ने कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बना लिए है और दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि, 'यह उपलब्धि ऐसी नहीं है जिसके बारे में मैंने काफी सोचा हो। लेकिन यह सम्मान की बात है। आप उस सूची को देखते हैं जिसमें वो खिलाड़ी मौजूद है जिन्हें मैंने बड़े होते हुए देखा है या उनमें से कई के साथ मैंने खेला भी है। जैसा कि मैं कहता हूं, ऐसे रिकॉर्ड पर नजर नहीं रहती, लेकिन उस बड़ी लिस्ट के बीच होना खास है। यह निश्चित तौर पर काफी खास होगा।'

वेलिंग्टन टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंलिश टीम ने 11 ओवर में 48/1 का स्कोर बना लिया था और टीम को जीत के लिए 210 रनों की जरूरत थी। स्टंप्स तक बेन डकेट 23 और ओली रॉबिंसन 1 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 483 का स्कोर बनाया था। लेकिन आज के दिन का खेल जब शुरू हुआ तो कीवी टीम का स्कोर 202/3 था लेकिन विलियमसन के शतक से न्यूज़ीलैंड ने मेहमान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है, जिसे पार पाने के लिए कल इंग्लैंड टीम जद्दोजहद करती हुई नजर आएगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications