न्यूजीलैंड (New Zealand) के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टेस्ट क्रिकेट में एक और शानदार शतक जड़कर दुनिया को एक बार फिर बता दिया है कि उन्हें लाल गेंद वाला क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद है। दाएं हाथ के इस बेहतरीन किवी बल्लेबाज का मानना है कि लाल गेंद वाली क्रिकेट से रोमांस जुड़ा हुआ है।
केन विलियमसन यकीनन वर्तमान पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 53.80 की औसत से 7,909 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। उनका आखिरी टेस्ट शतक हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान आया, जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पांचवे दिन की आखिरी गेंद पर सिर्फ दो विकेट से मात दी।
टेस्ट क्रिकेट से जुड़ा है रोमांस
32 वर्षीय क्रिकेटर केन विलियमसन ने कहा कि,
"इस गेम के तीनों फॉर्मेट का हिस्सा होने पर अभी भी काफी आनंद आता है, और उस तरीके से खुद को चुनौती देना भी अच्छा लगता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट, यह खास है। इसमें एक रोमांस जुड़ा हुआ है और इससे लंबे समय तक जुड़े रहने के लिए वाकई में काफी मेहनत करनी पड़ती है, जो आपके सामने है, उसके लिए प्रतिबद्ध होना पड़ता है, पांच दिनों तक छोटे-छोटे स्टेप्स लेने पड़ते हैं और फिर इसे कुछ ऐसी परिस्थितियों में खत्म करना होता है, जैसी स्थिति में हमने किया।"
आपको बता दें कि, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी केन विलियमसन ने 132 रनों शतकीय पारी खेलकर, न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। उन्होंने इस पारी के साथ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया था। केन विलियमसन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना अच्छा तो होता है, लेकिन पांच दिनों के सभी योगदान को महत्व देना जरूरी है। केन ने कहा कि,
"टेस्ट शतक काफी खास होते हैं, लेकिन उसके बाद जब आप ड्रेसिंग रूम में बैठे होते हैं तो आप बैठकर अपने बारे में नहीं सोचते, आप उन पांच दिनों के बारे में सोचते हैं और उन योगदानों के बारे में सोचते हैं, और उस दौरान किए गए योगदानों के उसी (शतक) के बराबर महत्व देना चाहिए।"
बहरहाल, न्यूजीलैंड और श्रीलंका अब दूसरे टेस्ट में भिड़ने की तैयारियां कर रही है। ये दोनों टीम 17 मार्च से वेलिंगटन में इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।