कोलकाता नाइटराइडर्स को हराने के बाद केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन ने अपने खिलाड़‍ियों की जमकर तारीफ की
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन ने अपने खिलाड़‍ियों की जमकर तारीफ की

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने शुक्रवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 25वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 7 विकेट से हराया और अपनी जीत की हैट्रिक लगाई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने जीत पर खुशी जताई और कहा कि उनकी टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।

याद हो कि पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर थी। फिर मौजूदा आईपीएल में उसे शुरूआत दो मुकाबलों में लगातार शिकस्‍त मिली। इसके बाद केन विलियमसन के नेतृत्‍व वाली ऑरेंज आर्मी ने दमदार वापसी की और लगातार तीसरा मुकाबला जीता।

केन विलियमसन ने मैच के बाद कहा, 'हमारी टीम ने दोबारा कदम आगे बढ़ाया है। गेंद के साथ जल्‍दी विकेट निकालना महत्‍वपूर्ण था और फिर थोड़ी ओस आई, जिससे हमें काफी मदद मिली।'

केन विलियमसन ने अपनी टीम के खिलाड़‍ियों की भी जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि अंतिम ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार काम किया। राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने अपनी भूमिकाओं को अच्‍छी तरह निभाया। मार्को जानसेन की बाउंस और गति हमारे गेंदबाजी आक्रमण का बड़ा हथियार बना। वहीं भुवनेश्‍वर कुमार और उमरान मलिक ने भी प्रभावित किया।

केन विलियमसन ने कहा, 'हमारी अंतिम ओवरों में गेंदबाजी शानदार रही। राहुल और मार्करम ने शानदार पारियां खेली, जिसके कारण हम लक्ष्‍य का सफलतापूर्वक पीछा कर पाए। पूरी टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। जानसेन और मार्करम दोनों हमारे बड़े खिलाड़ी हैं।'

विलियमसन ने आगे कहा, 'मार्को अपनी बाउंसर्स और नई गेंद के साथ शानदार रहे। उमरान ने भी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। कई मौकों पर उन्‍हें चौके लगे, जो कि आदर्श नहीं, लेकिन उन्‍होंने हमेशा सुधार किया। कुछ चीजों में अभी सुधार करना है। लड़के कड़ी मेहनत कर रहे हैं और सुधार देखकर खुशी हुई।'

बता दें कि ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था।

Quick Links