भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का मुख्य खिलाड़ी बताया है। कपिल देव ने एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल पर यह जवाब दिया। केएल राहुल ने हाल ही में हुए आईपीएल (IPL 2021) में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 600 से अधिक रन बनायें हैं। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले वार्म अप मैच में उनका बल्ला जबरदस्त तरीके से चला और उन्होंने 24 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
कपिल देव ने राहुल को अहम खिलाड़ी बताते हुए कहा कि, 'केएल राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना मुझे अच्छा लगता है। उन्हें अपने द्वारा खेले जाने वाले शॉट्स पर बहुत भरोसा है और अब अनुभवी बल्लेबाज होने के साथ राहुल इस टी20 विश्व कप में भारत के लिए मुख्य खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। मुझे उन्हें खेलते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है और मुझे लगता है कि वह आगे चलकर भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ अच्छा करेंगे।
भारतीय टीम के विजेता बनने पर कपिल देव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
कपिल देव से टीम इंडिया के इस विश्व कप को जीतने की दावेदारी को लेकर सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'मैं उस प्रश्न का उत्तर नहीं देता जिसे आप जानते हैं। बल्कि, मैं कहूंगा कि उन्हें शीर्ष 4 में जगह बनाने की जरूरत है और यही टीम का लक्ष्य होना चाहिए। उसके बाद एक पूरी तरह से नया टूर्नामेंट शुरू होता है। और हाँ भारत निश्चित रूप से टॉप 4 में जगह बनाने वाली टीम है।
एमएस धोनी की उपस्थिति को लेकर कपिल ने दिया बयान
कपिल देव ने टीम इंडिया के मेंटर के रूप में आये पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की उपस्थिति को लेकर कहा कि, 'एमएस धोनी सबसे शांत खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने अभी-अभी आईपीएल जीता है। उन्हें ऐसे आइडिया देने चाहिए जो बीच में विराट कोहली (Virat Kohli) की मदद करें।