बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज़ 14 दिसंबर से होगा। उससे पहले आज प्रेस वार्ता में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आये और उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब भी दिए, जिसमें एक सबसे महत्वपूर्ण सवाल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के स्थान पर क्यों उप-कप्तान बनाया गया ये था। इस अहम सवाल पर केएल राहुल ने टीम इंडिया का उप कप्तान कैसे चुना जाता है, उसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
ऋषभ पन्त को उप कप्तानी से हटाकर चेतेश्वर पुजारा को जिम्मेदारी दिए जाने पर केएल राहुल ने कहा कि, 'मैं कम से कम नहीं जानता कि उपकप्तानी का मापदंड क्या है। जिसे भी चुना जाता है वह खुद को अच्छा कहता है। यहां तक कि मेरे लिए भी जब मुझे उपकप्तान बनाया गया तो मैं खुश हुआ था कि आप पर टीम की जिम्मेदारी आई है। हर कोई अपनी भूमिका और जिम्मेदारी को जानता है और टीम उनके योगदान की सराहना भी करती है। ऋषभ और पुजारा दोनों हमारे लिए शानदार रहे हैं और कई बार टीम के लिए योगदान दिया है। इतना ज्यादा सोचता नहीं है, जो है वह जिम्मेदारी लेने की कोशिश करता है। हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।'
दरअसल, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ, जिसमें तीन बड़े बदलाव भी देखने को मिले थे। रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा के स्थान पर अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार और नवदीप सैनी का चयन हुआ लेकिन साथ में ऋषभ पन्त को उपकप्तानी से हटाया गया। क्योंकि भारत के पिछले टेस्ट मैच में ऋषभ पन्त को उपकप्तानी का जिम्मा मिला था और इस बार यह जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा को मिली है। जिसके बाद सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में काफी चर्चा होने लगी है। आपको बता दें कि ऋषभ पन्त को कई मौकों पर भारतीय टीम का कप्तान और उपकप्तान बनाया जा चुका है, जिसमें वनडे और टी20 फॉर्मेट शामिल है।