श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने जगह कमाई है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम 18 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए आमने-सामने होंगी।
संगकारा इस मुकाबले में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच पर उनका ध्यान है। आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में संगकारा ने कहा, 'भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह कमाई है। मैं दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबले को देखने के लिए उत्सुक हूं। मैं दोनों टीमों को शानदार फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'
कमेंट्री पैनल में संगकारा के अलावा सुनील गावस्कर, नासिर हुसैन, साइमन डुल, ईसा गुहा, इयान बिशप और माइकल एथर्टन शामिल हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज क्रैग मैकमिलन व भारत के दिनेश कार्तिक कमेंट्री में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल पर अन्य दिग्गजों की राय
दिनेश कार्तिक ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में डब्ल्यूटीसी फाइनल बहुप्रतीक्षित मैच बन चुका है और मैं इसे देखने के लिए काफी उत्सुक हूं। यहां बहुत कुछ दांव पर लगा है। दोनों टीमें बराबरी की नजर आ रही हैं और इसे ज्यादा रोचक ऐसे बनाया गया कि तटस्थ स्थान पर मुकाबले का आयोजन हो रहा है। ऐतिहासिक इवेंट में प्रसारणकर्ता के रूप में काम करना सम्मान की बात है।'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, 'विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के हिस्से के रूप में हमें पिछले दो सालों में काफी अच्छी क्रिकेट देखने को मिली। कुछ नए हीरो उभरकर आए और टेस्ट प्रारूप की दुनियाभर में काफी लोकप्रियता बढ़ी। डब्ल्यूटीसी फाइनल दो मजबूत टीमों के बीच होने जा रहा है। मेरा इस मुकाबले पर पूरा ध्यान रहने वाला है।'
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल को जीतने वाली टीम को टेस्ट चैंपियनशिप गदा के साथ 16 लाख डॉलर (लगभग 11.72 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून को साउथैम्प्टन में इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए भिड़ेंगी।