WTC Final के दौरान न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अपने आप को बाथरूम में कर लिया था लॉक, खुद किया खुलासा

विराट कोहली और काइल जेमिसन
विराट कोहली और काइल जेमिसन

काइल जेमिसन के लिए विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के आखिरी दिन न्‍यूजीलैंड को 139 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते देखना भयावह अनुभव था। यह इतना कठिन था कि ऑलराउंडर ने खुद को बाथरूम में लॉक कर लिया था ताकि भारतीय दर्शकों की आवाजें नहीं सुनाई दें।

न्‍यूजीलैंड ने रॉस टेलर और केन विलियमसन की शानदार पारियों के दम पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। गोल्‍ड एएम पर कंट्री स्‍पोर्ट ब्रेकफास्‍ट में बातचीत करते हुए जेमिसन ने समझाया कि अपनी टीम को दूसरी पारी में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए देखना उनके लिए सबसे कठिन समय था।

काइल जेमिसन ने कहा, 'मैं अब तक जितने क्रिकेट मैचों का हिस्‍सा रहा हूं, उसमें यह संभवत: सबसे कठिन समय था। हम अंदर बैठे थे और टीवी पर मैच देख रहे थे। वहां कुछ देरी हुई, लेकिन ऐसा लगा कि हर गेंद के बाद भारतीय दर्शक खुश हैं और मुझे लगा कि विकेट गिरा या क्‍या हुआ। मगर पता चलता कि उस गेंद पर डिफेंस किया गया है या फिर एक रन लिया गया।'

इस मामले पर आगे बातचीत करते हुए जेमिसन ने कहा कि उन्‍होंने आवाज से बचने के लिए खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। जेमिसन ने कहा, 'मैच देखना मुश्किल होता जा रहा था। मैंने कई बार खुद को बाथरूम में बंद किया क्‍योंकि वहां कोई आवाज नहीं आ रही थी। यह भयावह हो रहा था। मगर यह अच्‍छा था कि केन और रॉस क्रीज पर थे। हमारे दो सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज, जिन्‍होंने अपने अंदाज में मैच समाप्‍त किया।'

साथियों से दूर होना मुश्किल पल था: काइल जेमिसन

काइल जेमिसन ने स्‍वीकार किया कि ऐतिहासिक डब्‍ल्‍यूटीसी जीत के 48 घंटे बाद साथियों को गुडबाय कहना आसान नहीं था। जेमिसन सरे टीम के लिए इंग्‍लैंड में ही रूके और टी20 ब्‍लास्‍ट में हिस्‍सा भी लिया। जेमिसन ने टी20 गेम में तीन ओवर में बिना विकेट लिए 26 रन दिए।

जेमिसन ने इसकी शिकायत नहीं की और काउंटी क्रिकेट का अनुभव प्राप्‍त करके खुश हैं। उन्‍होंने कहा, 'उन सभी को गुडबाय कहना मुश्किल था। हमने जो अनुभव किया और उस पल का सभी ने एकसाथ आनंद उठाया, तो उन्‍हें गुडबाय कहना मुश्किल था। बहुत जल्‍दी बदलाव आया। मेरे ख्‍याल से 48 घंटे के भीतर मैं मैदान पर लौटा और सरे के लिए टी20 मैच खेला। यहां रूकना और अगले कुछ सप्‍ताहों के लिए काउंटी क्रिकेट का अनुभव करना अच्‍छा है।'

Quick Links