1 Run Win in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फैंस को आज दक्षिण अफ्रीका और नेपाल (SA vs NEP) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच में अफ्रीका और नेपाल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने अंत तक एक दूसरे से लड़ाई की जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 1 रन से यादगार जीत मिली। यह पहली बार नहीं है जब टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम को 1 रन से जीत मिली है। ऐसे में आज हम आपको उन 5 मुकाबलों के बारे में बताएंगे जिसमें टीम ने 1 रन से जीत अर्जित की थी।
टी20 वर्ल्ड कप में 1 रन से जीत दर्ज करने वाली 5 टीमें
5. दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, 2009
2009 टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन तक ही पहुंच पाई और मुकाबला 1 रन से हार गई।
4. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2012
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला 2012 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन 151 रन पर सिमट गई और मुकाबला 1 रन से हार गई।
3. भारत बनाम बांग्लादेश, 2016
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में कभी भारत तो कभी बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आया। हालांकि मैच के अंत तक भारत ने अपनी उम्मीदों को बनाए रखा और रोमांचक जीत हासिल की। मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम जीत के नजदीक पहुंच लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। भारत ने यह रोमांचक मुकाबला 1 रन से अपने नाम किया था।
2. जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, 2022
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबले में से एक की संज्ञा इस मुकाबले को दी जाती है। मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी बताया जा रहा था लेकिन जिमबाब्वे की टीम अलग तेवर के साथ उतरी थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। पाकिस्तान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने बुरी तरह फेल नजर आई और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी औऱ मुकाबला 1 रन से हार गई।
1. दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल, 2024
दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच खेला गया मुकाबला लो स्कोरिंग रहा। हालांकि इसमें रोमांच की सारी हदों को पार कर दिया। मैच में अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 115 रन बना सकी। नेपाल का पलड़ा मैच में भारी नजर आ रहा था। लेकिन अफ्रीका गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए नेपाल को लक्ष्य से 1 रन पीछे रोक दिया। नेपाल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी।