SA vs NEP : मात्र एक रन से मिली हार के बाद नेपाल के खिलाड़ियों और फैंस का टूटा दिल, आंखों से निकले आंसू

नेपाल टीम के फैन और खिलाड़ी काफी दुखी नजर आए
नेपाल टीम के फैन और खिलाड़ी काफी दुखी नजर आए

Nepal Players and Fans in Tears After 1 Run Loss to South Africa : नेपाल क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 31वें मुकाबले में इतिहास रचने से चूक गई। उनके पास इस मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को हराने का मौका था लेकिन वो आखिरी गेंद पर मात्र एक रन से मुकाबला हार गए। इस हार से नेपाल टीम के खिलाड़ियों और फैंस का दिल टूट गया और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 31वें मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर होने से बच गया। साउथ अफ्रीका ने नेपाल को आखिरी गेंद पर मात्र एक रन से हरा दिया। किंग्सटाउन में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 115 रन ही बना पाई। जवाब में नेपाल की टीम 7 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। अगर नेपाल जीत जाती तो ये टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के अब तक के सबसे बड़े उलटफेर में से एक होता।

Ad

नेपाल की टीम ने जीता हुआ मुकाबला गंवाया

एक समय ये मुकाबला पूरी तरह से नेपाल की गिरफ्त में था। उन्हें 24 गेंद पर जीत के लिए 21 रन चाहिए थे और 7 विकेट भी बचे हुए थे। हालांकि इसके बाद टीम ने अपने 4 विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा दिए और मुकाबला रोमांचक हो गया। मामला आखिरी ओवर तक पहुंच गया और नेपाल को तब 3 गेंद पर 4 रन चाहिए थे। इसके बाद उन्होंने दो रन लिए लेकिन 5वीं गेंद पर एक भी रन नहीं आया। इसके बाद उन्हें आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे और सुपर ओवर के लिए 1 रन चाहिए थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज बार्तमान ने गुलशन झा को बीट करा दिया और नेपाल के बल्लेबाज बाई के रूप में रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन रन आउट हो गए। इस तरह साउथ अफ्रीका ने महज 1 रन से जीत हासिल की और नेपाल ने जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया।

नेपाल की टीम अगर ये मुकाबला जीत जाती तो उनके क्रिकेट इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी जीत होती। इसी वजह से उनके खिलाड़ी इस हार से काफी दुखी नजर आए और उनकी आंखों में आंसू देखे गए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications