इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket team) ने ग्रेनाडा में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद उसकी कड़ी आलोचना हो रही है।
इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक का मानना है कि एक बुरा दिन दौरे पर की गई प्रगति को भुला नहीं सकता है। इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 103/8 का स्कोर बना सकी। ट्रेस्कोथिक ने ध्यान दिलाया कि इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज में तीन टेस्ट के दौरान अपने प्रदर्शन में सुधार किया।
हालांकि, उन्होंने तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में खराब प्रदर्शन पर प्रकाश जरूर डाला। ट्रेस्कोथिक ने कहा, 'यह निराशाजनक है। दिन में जो हुआ, उससे हम बहुत निराश हैं। हमने दोनों विभागों में सही नहीं किया। हमने सीरीज के दौरान बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन पिछले मैचों के समान कल प्रदर्शन नहीं कर सके।'
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने ट्रेस्कोथिक के हवाले से कहा, 'हम जितना चाहते थे, उससे ज्यादा रन उन्होंने बनाए। 28 रन स्टंप्स तक ज्यादा बनाए। हम उन्हें जल्दी ऑलआउट करना चाहते थे। जोशुआ डा सिल्वा को श्रेय देना होगा, उन्होंने पहला शतक जमाया और अन्य दो साथी टिके रहे। हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।'
इंग्लैंड की टीम एक और शर्मनाक टेस्ट शिकस्त की दहलीज पर खड़ी है। वो दूसरी पारी में वेस्टइंडीज पर केवल 10 रन की बढ़त बना पाई है जबकि उसके 2 विकेट शेष हैं। पहले दो टेस्ट में इंग्लैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यह ड्रॉ रहे, लेकिन सीरीज शिकस्त इस मोड़ पर उसके लिए अच्छा नहीं है।
हम हल खोजने की कोशिश करेंगे: मार्कस ट्रेस्कोथिक
मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा कि इंग्लैंड की टीम अपनी गलतियों पर ध्यान देगी और उसमें सुधार करने पर काम करेगी। ट्रेस्कोथिक ने कहा, 'हमने पिछले दो टेस्ट में जिस स्तर की क्रिकेट खेली, वैसा प्रदर्शन तीसरे टेस्ट में नहीं दोहरा सके। हम कारण पता करेंगे। हम हल खोजेंगे और आगे चलकर इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।'
इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट स्क्वाड में काफी बदलाव किए। हालांकि, इसके बावजूद उसके प्रदर्शन में सुधार नहीं दिखा और हर तरफ उसकी आलोचना हो रही है।