न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को इस साल नवम्बर महीने में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ कर दिया गया था। कई दिनों से खाली पड़े उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के स्थान पर अब युवा बल्लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को जगह मिली है। मार्क चैपमैन को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। हांगकांग में जन्में मार्क चैपमैन ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय टीम हांगकांग के लिए 21 मुकाबले खेले लेकिन साल 2018 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए डेब्यू किया। मार्क चैपमैन ने कीवी टीम के लिए 22 टी20 और 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में मार्क चैपमैन न्यूज़ीलैंड टीम का हिस्सा थे। उन्हें कीवी टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्रदान करने के बाद टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'हम मार्क को केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल करके खुश हैं। वह एक अच्छा खिलाड़ी है। वह अपनी बल्लेबाजी के दौरान जो बहुमुखी प्रतिभा और अलग तरह की क्रिकेट खेलता है हमें वह पसंद है। वह बहुत प्रतिभा वाला खिलाड़ी है और हम उसे भविष्य की न्यूज़ीलैंड टीम का एक बड़ा हिस्सा देखते हैं।'
बता दें कि अगले महीने 18 जनवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे के लिए भी मार्क चैपमैन का चयन किया गया है। न्यूज़ीलैंड टीम के सामने सबसे पहले चुनौती पाकिस्तान में जाकर टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज खेलने की होगी। पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम दो टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी। पाकिस्तान दौरे के बाद न्यूज़ीलैंड टीम भारत आएगी, जहाँ टीम इंडिया और कीवी टीम के बीच तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया जायेगा। आपको बता दें कि मार्क चैपमैन केवल भारत दौरे के लिए टीम का हिस्सा है। पाकिस्तान दौरे पर जा रहे केन विलियमसन के स्थान पर वह भारत में वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे।