ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा कीर्तिमान, एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले आठवें खिलाड़ी बने

Rahul
Australia v West Indies - First Test: Day 4
Australia v West Indies - First Test: Day 4

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS v WI) के बीच आज पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन शानदार खेल देखने को मिला। पहली पारी में 315 रनों की बड़ी बढ़त मिलने के बाद आज ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी दूसरी पारी 182/2 रनों पर घोषित कर दी है। 498 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 192 रन बना लिए। मेहमान टीम अब लक्ष्य से 306 रन दूर है लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

मार्नस लैबुशेन ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 350 गेंदों का सामना किया और 204 रन बनाये, जिसमें 20 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। पहली पारी का फॉर्म उन्होंने अपनी दूसरी पारी में भी जारी रखा और एक और बेहतरीन शतक जड़ दिया। दूसरी पारी में मार्नस लैबुशेन 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रकार मार्नस लैबुशेन किसी एक टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले टेस्ट क्रिकेट में आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सात बल्लेबाज अपने नाम कर चुके हैं।

मार्नस लैबुशेन से पहले कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, ग्राहम गूच, ग्रेग चैपल, लॉरेंस रॉ, सुनील गावस्कर और डॉग वॉल्टर्स के नाम यह रिकॉर्ड था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह कारनामा करने वाले लैबुशेन तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले यह बड़ा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डॉग वॉल्टर्स ने अपने नाम किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1969 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहली पारी में 242 और दूसरी पारी में 103 रनों की शानदार इनिंग्स खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ही ग्रेग चैपल ने 1974 में यह कारनामा दोहराया था। ग्रेग चैपल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 247 और 133 रनों की पारियां खेली थी।

Quick Links

Edited by Rahul